दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Janmashtami 2023: देशभर में धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, अमित शाह और केजरीवाल ने भी की पूजा-अर्चना

देशभर में गुरुवार को धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के प्रमुख मंदिरों में हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी. वहीं दिल्ली में भी बड़े उत्साह के साथ त्योहार मनाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 9:03 AM IST

नई दिल्ली: हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की... कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व गुरुवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण की भक्ति में हर कोई सराबोर नजर आया. मथुरा से लेकर महाराष्ट्र तक हर तरफ कृष्ण भक्ति के गीत सुनाई दिए. रात 12 बजे श्री कृष्ण जन्म के साथ ही पूरे देश में कृष्ण भक्ति के गीत एक साथ सुनाई दिए. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण जन्म का पूजन और भगवान का पंचामृत अभिषेक किया. वहीं दिल्ली के बिड़ला मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मध्यरात्रि उत्सव शुरू होने के साथ ही अनुष्ठान किया गया.

दिल्ली के मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम
वहीं राजधानी में जन्माष्टमी के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर, ईस्ट आफ कैलाश इस्कॉन मंदिर, पंजाबी बाग, रोहिणी और द्वारका स्थित इस्कॉन मंदिर, बद्री भगत झंडेवालान मंदिर, छतरपुर मंदिर, प्रीत विहार स्थित गुफा वाले मंदिर, आसफअली रोड स्थित श्रीराम हुनमान वाटिका मंदिर के अलावा अन्य मंदिरों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. पबिड़ला मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति को दूध से निहलाया गया और उन्हें नई पोशाक पहनाई गई.

गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे दिल्ली के इस्कॉन मंदिर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. अमित शाह ने इस्कॉन मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया. मंदिर के पुजारी ने उन्हें भगवान श्री कृष्ण की एक तस्वीर भेंट की है. बता दें कि पूरे देश में कान्हा के जन्म का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण जी को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. श्रीहरि के अवतारों में यही सम्पूर्ण अवतार माने जाते हैं.

सीएम केजरीवाल भी दर्शन करने पहुंचे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नई दिल्ली में अपने निर्वाचन क्षेत्र में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह में भाग लिया. जनता के साथ मिलकर भगवान श्री कृष्ण जी की आराधना करते हुए नजर आए.

दिल्ली और नोएडा के मंदिरों में रंगारंग उत्सव
नोएडा में इस्कॉन मंदिर में रंगारंग उत्सव देखने को मिला. राधा कृष्ण की मूर्तियों को फूलों की पंखुड़ियों और पत्तियों से सजाया गया और इस झांकी के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इसके अलावा दिल्ली में जगह-जगह छोटे और बड़े मंदिरों के अलावा गलियों में भी जन्माष्टमी को लेकर धूम देखी गई. छोटे-छोटे बच्चे कन्हा और राधा के स्वरुप में देखे गए. इस अवसर पर देर रात तक मंदिरों से लेकर घरों तक हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की.. के जयकारे गूंजते रहे. पूजन के साथ ही लड्डू गोपाल को झूला झुलाया गया. छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण बनकर मंदिरों में पहुंचे.

यह भी पढ़ें-ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, हजारों भक्तों ने किया दर्शन

यह भी पढ़ें-Janmashtami 2023: पूर्वी दिल्ली का राधा कृष्ण मंदिर सज-धज कर तैयार, शाम छह बजे से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details