दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इमरान हुसैन ने खारिज की प्याज लौटाने की बात, केंद्रीय मंत्री को लिखा खत - नेफेड को प्याज

दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने उन खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार ने नेफेड को प्याज के कुछ ट्रक लौटा दिए हैं. इसे लेकर इमरान हुसैन की तरफ से रामविलास पासवान को पत्र भी लिखा गया है.

इमरान हुसैन ने खारिज की प्याज लौटाने की बात

By

Published : Oct 19, 2019, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: बीते दिनों ऐसी खबर आई थी कि दिल्ली सरकार ने नेफेड द्वारा सप्लाई किए जा रहे कुछ प्याज के ट्रक लौटा दिए हैं. दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने इन खबरों को खारिज किया है और इसे लेकर केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखा है.

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने खारिज की प्याज लौटाने की बात

इस पत्र में इमरान हुसैन ने कहा है कि यह पूरी तरह से अफवाह है कि दिल्ली सरकार ने नेफेड को प्याज के ट्रक लौटाए हैं. उन्होंने कहा है कि हमें जो प्याज मिले हैं, उनमें से पांच ट्रक प्याज भींगे और सड़े हुए थे, जिसे हमने लौटा दिया. इसके अलावा एक भी ट्रक नहीं लौटाया गया है.

90 ट्रक मांगी गई थी प्याज
इमरान हुसैन ने यह भी कहा है कि हमने नेफेड से 90 ट्रक प्याज की मांग की थी, लेकिन हमें मात्र 35 ट्रक प्याज ही मिल सके हैं. दिल्ली में प्याज की किल्लत का जिक्र करते हुए इमरान हुसैन ने इस पत्र के जरिए फिर रामविलास पासवान से मांग की है कि दिल्ली सरकार को आगामी 10 दिनों तक प्रतिदिन 10 ट्रक प्याज मुहैया कराए जाएं.

दो दिन पहले प्याज को लेकर लिखा खत
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही इमरान हुसैन ने इसी मांग को लेकर रामविलास पासवान को पत्र लिखा था. देखने वाली बात होगी कि इमरान हुसैन के इस पत्र पर केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री क्या रुख अख्तियार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details