नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में सेक्टर और गांवों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के साथ मिलकर रबूपुरा व दनकौर से नोएडा तक बस सेवा शुरू की है. इनमें से तीन बसें रबूपुरा से और 3 बसें यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी कार्यालय से चलेंगी. इन दोनों रूटों पर बसें ग्रेटर नोएडा से नोएडा तक चलेगी. इससे क्षेत्र के लोगों और स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को फायदा होगा. इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए यह बस सेवा काफी उपयोगी होगी.
दरअसल, यीडा सिटी के आवासीय सेक्टरों और अधिसूचित क्षेत्र के गांवों तक पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा का अभाव है. इसे देखते हुए यमुना प्राधिकरण ने बसें चलाने का फैसला लिया. यमुना प्राधिकरण ने 2015 में यातायात सुविधा के लिए दनकौर से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन के लिए बस सेवा शुरू की थी, लेकिन परिवहन विभाग द्वारा परमिट न होने के चलते यमुना सारथी बस सेवा को बंद कर दिया गया था. वहीं, यमुना प्राधिकरण क्षेत्र से बस सेवा शुरू करने के लिए लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए अब यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर दो रूटों पर बस सेवा शुरू की है.