दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोविंदपुरी: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बदमाश, पिस्टल समेत कई चीजें जब्त - दिल्ली पुलिस

दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

govindpuri police arrested two miscreants in theft case in delhi
गोविंदपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किए दो शातिर बदमाश

By

Published : Jul 26, 2020, 10:15 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 1:11 PM IST

नई दिल्ली:साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सूरज और सागर के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. बदमाशों को पकड़ने के साथ पुलिस ने दो मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों को देखते हुए 23 और 24 जुलाई की रात पुलिस टीम पीकेट चेकिंग कर रही थी. तभी रात तकरीबन 11 बजे दो संदिग्ध स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर दिखाई दिए. जिसके बाद उनको रुकने के लिए कहा गया, लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगे.

गोविंदपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किए दो शातिर बदमाश

पुलिस स्टाफ ने उनको पकड़ लिया. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पिस्टल बरामद की गई. वहीं आरोपियों की पहचान सूरज और सागर के रूप में हुई. इसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि उनके पास कोई जॉब नहीं है. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details