नई दिल्ली:दिल्ली के कालिंदीकुंज थाना क्षेत्र में म्यांमार की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना झूठी निकली है. डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया है कि गैंगरेप का दर्ज मामला फर्जी पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के दक्षिण पूर्व जिले के कालिंदी कुंज थाना क्षेत्र इलाके में म्यांमार की रहने वाली महिला ने पुलिस को गैंगरेप की शिकायत दी थी.
उसने बताया था कि वो दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पति और बच्चे के साथ रहती है. वह किसी काम से बीते 22, फरवरी को घर से निकली थी और जब घर जाने के लिए रात में कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास ऑटो के इंतजार में थी तो उसी दौरान एक ऑटो वाले ने उसे बेहोश कर उसका अपहरण कर लिया. जब महिला को होश आया तो वह कमरे में बंद थी और उस कमरे में 4 लोग मौजूद थे, जिन लोगों ने इसके साथ मारपीट की और जबरन शारीरिक संबंध बनाया.
उसने बताया कि आरोपियों ने अगले दिन 23 फरवरी को किसी अनजान जगह पर उसे छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर पूरे मामले में कालिंदी कुंज थाने में मामला दर्ज किया था और पूरे मामले की जांच कर रही थी.