नई दिल्ली/नोएडा: एनटीपीसी से प्रभावित 24 गांव के किसान भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में एनटीपीसी के गेट पर धरने पर बैठ गए. (Farmers protest against NTPC) किसानों ने रसूलपुर से एनटीपीसी तक पैदल मार्च किया और अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है. तय कार्यक्रम के तहत एनटीपीसी के गेट पर हजारों की संख्या मेंमहिलाएं व किसान पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि 90 के दशक में एनटीपीसी के लिए 24 गांव की जमीन अधिग्रहण की गई थी, जिसकी एवज में किसानों को मिलने वाला मुआवजा अलग-अलग दरों पर किसानों को वितरित किया गया. किसानों की मांग है कि एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को उस समय का एक समान मुआवजा दिया जाए. क्योंकि सभी की जमीन एनटीपीसी के लिए ही अधिग्रहण की गई थी तो सभी किसानों को एक समान मुआवजा मिलना चाहिए. इसी मांग को लेकर किसान कई दशकों से समय-समय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन उनकी मांगे अभी तक पूरी नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें:कल दो दिवसीय दौरे पर ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे सीएम योगी, डाटा सेंटर का करेंगे शुभारंभ
किसानों ने बताया कि जमीन अधिग्रहण के समय 24 गांवों के किसानों के परिवार से रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था. मात्र कुछ लोगों को रोजगार देकर बाकी को अभी तक कोई रोजगार की सुविधा नहीं दी गई है. साथ ही किसानों ने बताया कि एनटीपीसी से प्रभावित गांव के विकास कार्य, फ्री बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य सुविधाएं देने का एनटीपीसी ने आश्वासन दिया था. इतना समय बीत जाने के बाद भी किसानों को अभी तक कोई भी सुविधा नहीं मिली है. जिसके खिलाफ किसानों का धरना अभी भी जारी है.
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि दादरी एसडीएम आलोक कुमार व एसीपी नितिन कुमार सहित एनटीपीसी के अधिकारी व पुलिस फोर्स आदि सुबह से लेकर शाम तक धरने पर बैठी रही. सुबह से लेकर शाम तक किसान एनटीपीसी के गेट पर डटे रहें. वहीं, सुखबीर खलीफा ने साफ शब्दों में कहा कि जल्द से जल्द किसानों की मांगें पूरी होनी चाहिए नहीं तो किसानों का अनिश्चितकालीन धरना एनटीपीसी के खिलाफ लगातार जारी रहेगा.