नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में दबंगों से परेशान होकर एक परिवार अपने घर को छोड़कर हमेशा के लिए पलायन कर गया है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर फायरिंग की थी, जिसके बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ था. पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत भी किया था, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता ने अपने पति और दो छोटे बच्चों के साथ रबूपुरा कस्बे से पलायन कर लिया. पीड़िता ने मकान के बाहर पोस्टर चिपका कर पलायन की बात कही हैं.
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में बीते मंगलवार की रात दीपक भाटी के मकान के बाहर पड़ोस के दबंग ने कई राउंड फायरिंग की. जिसके बाद पीड़ित परिवार फायरिंग की सीसीटीवी फुटेज के साथ सूरजपुर स्थित पुलिस कमिश्नर ऑफिस शिकायत करने पहुंचा. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बताया कि गांव के दबंगों से उसकी जान को खतरा है. पुलिस मामले को गंभीरता से लें और कार्यवाही करें, नहीं तो जान बचाने के लिए उसे परिवार के साथ यहां से पलायन करना पड़ेगा.
पुलिस पर दबंगों के साथ मिलीभगत का आरोप:पीड़ित दीपक भाटी ने बताया पड़ोस में रहने वाले दबंगों से कुछ दिन पहले उसका विवाद हो गया था. जिसकी शिकायत करने पर पुलिस ने खुद पीड़ित को ही जेल भेज दिया. जेल से आने के बाद दबंगों ने पीड़ित के मकान के बाहर फिर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस दबंगों के साथ मिली हुई है, इसलिए इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई.