नई दिल्ली: पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. बुधवार को ईद की छुट्टी होने की वजह से सरकार ने एक दिन की देरी से पर्यावरण दिवस मनाना चाहा, लेकिन खाली ऑडिटोरियम में ही पर्यावरण मंत्री को अपना भाषण देना पड़ा.
पर्यावरण दिवस के एक दिन बाद यानि बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार ने इस दिवस को सांकेतिक रूप से मनाया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि बुधवार को ईद की वजह से छुट्टी थी, इसलिए कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया.
खाली ऑडिटोरियम में मंत्री का भाषण खाली ऑडिटोरियम में दिया भाषण
दिल्ली सचिवालय के ऑडिटोरियम में पर्यावरण दिवस के मौके पर सूर्य गंगा नाम से एक डॉक्यूमेंट्री दिखाने का आयोजन किया गया था. जिसमें सौर ऊर्जा और अविरल गंगा नदी की हालत, और इसके लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं ये बताने के लिए डॉक्यूमेंट्री दिखाना था, लेकिन लोगों ने रूची नहीं दिखाई. पर्यावरण मंत्री, ऑडिटोरियम खाली देख हैरान रह गए.
जिसके बाद इमरान हुसैन ने कुछ देर का संबोधन दिया और कहा कि एक दिन की देरी से शायद आयोजन करने के चलते या गर्मी की वजह से लोगों रूची ना दिखाई हो. विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए आम लोग भी कोशिश करते हैं लेकिन सरकार का दायित्व बनता है कि वे लोगों में इसकी जागरूकता बढ़ाएं.