दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेले का आयोजन, 7500 से अधिक लोगों को मिला रोजगार - ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेले में 50 से अधिक कंपनियों ने हिस्सा लिया और 7500 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान किया.

Etv Bharatग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला का आयोजन
Etv Bharatग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला का आयोजन

By

Published : Feb 10, 2023, 9:08 PM IST

ग्रेटर नोएडा में रोजगार मेला का आयोजन

नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन की मदद से विश्वेश्वर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की तरफ से दादरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेगा रोजगार मेले में 50 से अधिक देश की बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया और लगभग 7500 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए.

दरअसल, इस रोजगार मेले में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 50 से अधिक कंपनियों ने करीब साढ़े सात हजार से अधिक रिक्त पदों की लिए साक्षात्कार लिया. प्रत्येक उम्मीदवारी को अपनी जॉब प्रोफाइल की अनुरूप तीन कपनियों में साक्षात्कार देने का अवसर प्रदान किया गया. रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर मैट्रिक, इंटरमीडिएट, आईटीआई डिप्लोमा, जीनियरिंग ग्रेजुएट, बीबीए, बी काम, बीए बीएससी, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए रोजगार प्राप्ति का सुनहरा मौका प्रदान किया गया.

इस रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों में आईटी, सर्विस, मैन्युफैक्चरिंग, फार्मा, फाइनेंस, सहित अनेक अन्य क्षेत्रों की नामी कंपनियों ने भाग लिया. भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में टेक महिंद्रा, अशोक लेलैंड, मैक्रोमैक्स, paytm, जे बी एम, दी यस ग्रुप, माइक्रो टेक ऑटो, एचटी फाइनेंस, बजाज मोटर्स, एयर इंडिया, सैमसंग, थर्ड ऑय सर्विसेज, एच दी ऍफ़ सौ लाइफ, बीएस, योकोहामा टायर्स, माय मनी मन्या कॉन्सेन्ट्रिक्स, अनमोल बिस्किट्स, सिद्धि इंफोटेक, भगवती प्रोडक्ट्स, हाइक यदु, यी सहित आदि प्रमुख है. करियर एवं इनफार्मेशन सर्विस की निर्देशिक एम लता गौतम ने श्रम एवं रोगजार मंत्रायल से छात्रों को रोजगार देने के लिए इस रोजगार मेले का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़ें:DDA की कार्रवाई से पहले महरौली इलाके में हड़कंप, भारी पुलिस बल की तैनाती

विश्वेश्वर्या ग्रुप के कैंपस डायरेक्टर डॉक्टर विश्व रतन मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दिलाने के लिए उत्तर परदेश सरकार प्रत्येक जिले में रोजगार मेले की श्रृंखला की शुरुवात की है. कोई भी बेरोजगार युवक, युवतिया इस मेले के लिए पंजीकरण बिना किसी शुल्क के कर सकते थे. विश्वेश्वर्या इंस्टिट्यूट के सचिव सुनील जिंदल ने इस तरह के और भी आयोजन करने की बात कही, जिससे समाज के अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सके. उन्होंने बताया कि छात्रों को कंपनी की अनुरूप तैयार करने के लिए संस्थान के उठाया गए कदमों की जानकारी दी.

इस अवसर पर नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सभी नौकरी प्राप्त करने वालों को भविष्य में अच्छा करने की शुभ कामना दी. दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की पहल का उल्लेख किया. साथ ही इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन करने की लिए विश्वेश्वर्या ग्रुप को धन्याद भी दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रत्येक जिले में इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. रोजगार मेले में जिले के मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्रा, जिला नियोजन कार्यालय की संघप्रिय आनन्द ओर नरेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:झुग्गियों को तोड़कर जनता से MCD के चुनाव में हारने का बदला ले रही भाजपा: AAP

ABOUT THE AUTHOR

...view details