नई दिल्ली:नजफगढ़ जोन की नवनिर्वाचित चेयरमैन सुमन डागर और डिप्टी चेयरमैन सुषमा गोदारा का भव्य स्वागत दिल्ली नगर निगम नजफगढ़ कार्यालय में किया गया. इसमें नजफगढ़ जोन एमसीडी के सभी पदाधिकारियों ने फूलमाला पहनाकर दोनों चेयरमैन का स्वागत किया.
चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का नजफगढ़ निगम कार्यालय में स्वागत किया गया
फूलमाला ओर पगड़ी बांध कर दी बधाई
दोनों ने सबसे पहले दिल्ली नगर निगम नजफगढ़ जोन के कार्यालय में पहुंचकर अफसरों के साथ मीटिंग की, जिसमें अलग-अलग वार्ड की निगम पार्षद भी मौजूद रहें. मीटिंग में सभी पार्षदों और नगर निगम के सभी अधिकारियों ने दोनों चेयरमैन को गुलदस्ता, फूलमाला ओर पगड़ी बांध कर उन्हें बधाई दी. जिसके बाद दोनों ने सभी पदाधिकारियों के साथ आगे की रूपरेखा के बारे में चर्चा की. जिसमें सभी एमसीडी के कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलजुल कर काम करने के लिए कहा गया.
चेयरमैन सुमन डागर ने बताया कि हमारी प्राथमिकता कोरोना महामारी को लेकर रहेगी. क्योंकि दिल्ली रेड जोन में है और हमें सबसे ज्यादा इसी को लेकर ध्यान देना है, वहीं एमसीडी और सभी निगम पार्षद पहले से ही इस कार्य में लगे हुए हैं. सभी ग्राउंड जीरो पर जाकर कार्य कर रहे हैं.
भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी कहा कि मैं पहले से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ती आई हूं और अब चेयरमैन का पद मिलने के बाद भी इसके खिलाफ कार्रवाई करती रहूंगी. जो भी भ्रष्ट अधिकारी पाया गया, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम प्रयास कर रहे है कि टोल फ्री नंबर के माध्यम से लोगों की शिकायतें सुनी जाएं और एक टास्क फोर्स बनाकर उस पर कार्य किया जाएगा.
मानसून में पानी के निकास में दिक्कत
वहीं मानसून को लेकर भी उन्होंने कहा कि हमने सभी जगह की लिस्ट तैयार कर लिया है, जहां पानी की ब्लॉकेज होती है उनकी सफाई कार्य करने की शुरुआत हमने कर दी है. सभी छोटे नालों की सफाई कर दी है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के सभी नालों की सफाई अभी नहीं हो पाई है जिसके कारण मानसून में पानी के निकास में दिक्कत आती है. हम उम्मीद करते हैं कि दिल्ली सरकार भी अपने पीडब्ल्यूडी के सभी नालों की सफाई जल्द से जल्द करवाएगी. जिससे मानसून में जगह-जगह भरने वाला पानी आसानी से निकल सके और आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.