दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ईडी की टीम को 12 घंटे छापेमारी के बाद भी मेरे घर से कुछ नहीं मिला: आप विधायक अमानतुल्लाह खान - enforcement directorate

दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि ईडी ने उनके घर पर मंगलवार को छापेमारी की. इस दौरान ईडी को खाली हाथ लौटना पड़ा और आप विधायक के घर से कुछ नहीं मिला.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान
आप विधायक अमानतुल्लाह खान

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 10, 2023, 10:42 PM IST

आप विधायक अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली: राजधानी में मंगलवार को आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के बाटला हाउस जोगा बाई इलाके में स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की. इसके बाद विधायक अमानतुल्लाह खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ईडी की टीम मेरे घर करीब 12 घंटे तक रही, लेकिन छापेमारी में उन्हें कुछ नहीं मिला. उन्होंने मुझसे पूछताछ की और मैंने उनके सभी सवालों के जवाब दिए.

उन्होंने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड में हुई अनियमितता को लेकर बात कही जा रही है, लेकिन उसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और सब पारदर्शी तरीके से किया गया है. ईडी की टीम मेरा मोबाइल सीज कर अपने साथ ले गई है. इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर जाने और किसी व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं थी. हमें बहुत परेशान किया गया. छापेमारी के दौरान बक्से आदि खोल दिए गए, जिससे सारा सामान घर में फैला हुआ है.

गौरतलब है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की बात सुनकर स्थानीय लोग बड़ी संख्या में वहां इकट्ठा होने लगे. इसके बाद वहां तैनात पुलिस बल ने लोगों को मौके से हटाया. ईडी की छापेमारी के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे. यहां दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बालों के जवानों की तैनाती की गई थी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में AAP नेताओं पर ED का एक्शन जारी, ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर 12 घंटे चली रेड

यह भी पढ़ें-भाजपा शासित राज्यों में साइलेंट और गैर-भाजपा शासित राज्यों में वाइलेंट हैं ED और CBI: सांसद राघव चड्ढा

ABOUT THE AUTHOR

...view details