नई दिल्लीःदक्षिण-पूर्वी दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन के पास बुधवार शाम को हुए भीषण सड़क हादसे के आरोपी बस ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान 35 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है. बता दें बुधवार शाम एक अनियंत्रित डीटीसी की क्लस्टर बस ने एक-एक करके करीब 5 गाड़ियों को रौंद दिया था, जिसकी चपेट में पांच लोग आ गए थे. इसमें से एक की मौत हो गई थी.
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि हादसा बुधवार शाम करीब 4:45 पर हुआ था. इस दौरान क्लस्टर बस की रूट संख्या 534 नेहरू प्लेस के तरफ से आ रही थी और जब मोदी मिल फ्लाईओवर से नीचे उतर रही थी तो उसे लेफ्ट मुड़ना था, लेकिन वो रेड लाइट की तरफ आगे बढ़ गई. इस दौरान उसने कई गाड़ियों को रौंद दिया. इसकी चपेट में पांच लोग आ गए और उसमें एक ऑटो सवार की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक स्कूटी सवार का पैर कट गया. बस ने ऑटो, दो स्कूटी, एक वैगनआर कैब और एक अन्य कार को रौंद दिया.
इस हादसे में कैब चालक अल्ताफ, स्कूटी सवार मो. सागिर, होली फैमिली अस्पताल के डॉ. सज्जाद-उल-इस्लाम, कलीमुद्दीन और तहसीन नामक पांच लोग जख्मी हो गए. टक्कर लगने के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार सगीर की टांग कटकर अलग हो गई. वो परिवार के साथ जैतपुर खड्डा कालोनी में रहते हैं और वह स्कूटी पर कपड़ा बेचने का काम करते हैं. बता दें इस हादसे के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी मच गई. घायलों को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. वहीं इस हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए. इसमें सवार युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.