नई दिल्ली: सोमवार को महरौली में दिव्यांग जनों के लिए कुछ दिव्यांगों ने मिलकर एक संगठन की शुरुआत की जो दिव्यांगों के हितों के लिए कार्य करेगा. संगठन के ज़रिए उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि वो भीख न मांगें. स्वभिमान से अपनी जिंदगी जी सकें.
डॉक्टर कीसलाह के बाद दी गई मुफ्त दवाइयां इस प्रोग्राम के दौरान दिव्यांगों के लिए हेल्थ कैंप लगाया गया जिसमें डॉक्टर की सलाह के बाद दिव्यांगों को मुफ्त में दवाएं भी दी गई. संस्था के द्वारा 100 से ज्यादा दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. उन्हें आने वाले समय में संस्था के की तरफ़ मदद दिया जाएगा. सोमवार को 5 लोगों के रोजगार के लिए रिक्शा पर दुकान लगा कर दिया गया ताकि वह अपना धन उपार्जन कर सकें.
डॉक्टर कीसलाह के बाद दी गई मुफ्त दवाइयां
कार्यक्रम का मकसद दिव्यांग लोगों को एकजुट करना है और उनको रोजमर्रा की होने वाली दिक्कतों से छुटकारा दिलाना है. जिनको लेकर महरौली इलाके में कार्यक्रम किया गया और साथ ही इस दौरान दिव्यांगों को डॉक्टर कीसलाह के बाद मुफ्त दवाइयां दी गई.
ट्राई साइकल के ऊपर दुकान
संस्था में दिल्ली एनसीआर के दिव्यांगों को जोड़ा जाएगा. संस्था का मकसद है कि दिव्यांग को कभी भीख ना मांगना पड़े वह खुद आत्मनिर्भर होकर अपना और अपने परिवार का घर चला सके और आत्मनिर्भर बन सके. कई दिव्यांगों को संस्था के द्वारा ट्राई साइकल के ऊपर दुकान बनाकर दिया गया और आगे भी दिया जाएगा. जिसको दिव्यांग लोग किसी भी गली मोहल्ले चौराहे पर लगा कर सामान बेचकर धन उपार्जन कर सकेंगे.