नई दिल्ली/ नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के सीदीपुर गांव में शुक्रवार देर शाम डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. पीड़ित की तरफ से पुलिस को 15 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नाबालिग सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
आपसी विवाद में 5 लोग हुए घायल:जारचा थाना क्षेत्र के सीदीपुर गांव में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान दो पक्षों में आपसी विवाद हो गया. विवाद होता देख अन्य लोग भी आ गए और फिर वहां पर जमकर मारपीट हुई. जिससे घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. सीदीपुर निवासी आर के गौतम ने 15 लोगों को नामजद किया था.