नई दिल्ली:राजधानी में हुई बारिश के बाद यमुना नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी नजर आ रही है. हालांकि, इसके बावजूद यमुना की स्थिति नहीं सुधरी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद भी इसमें झाग ही झाग नजर आ रहा है. सरकारों द्वारा यमुना की सफाई को लेकर कदम उठाए जाने के बाद भी हालात जस के तस हैं.
यहां के कालिंदी कुंज घाट पर यमुना में बड़ी मात्रा में सफेद झाग दिखाई दे रहा है. बरसात के बावजूद नदी का पानी साफ नहीं हुआ है और पानी के ऊपर सफेद झाग की परत दिखाई दे रही है. यमुना के उत्थान और बेहतरी को लेकर जहां दिल्ली सरकार के अपने दावे हैं, वहीं दूसरी ओर एनजीटी के आदेश के बाद एलजी के नेतृत्व में दिल्ली की सभी विभाग यमुना की सफाई और बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं. स्थिति इसके बिल्कुल उलट नजर आ रही है. सफेद झाग इस बात की ओर इशारा करता है कि यमुना में प्रदूषण बढ़ा है.