नई दिल्ली: शाहीन बाग इलाके के आसपास रवीवार को धारा 144 लगाई गई और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इस कड़ी में सरिता विहार एम.एन ब्लॉक में भी धारा 144 लगी रही और इस मार्केट की दुकानें भी आज बंद दिखाई दी.
शाहीन बाग में बढ़ाई गई सुरक्षा यहां पुलिस पिकेट भी लगाए गए और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई.
वायरल मैसेज के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि शाहीन बाग में पिछले कई दिनों से सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने के बाद एहतियातन पुलिस यह कदम उठाया. मैसेज में बताया गया था कि लोग मदनपुर खादर में एकत्रित होकर शाहिनबाग प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन कर बंद पड़े सड़क को खाली कराएंगे.
जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अमन कमेटी की मीटिंग कराकर लोगों को प्रदर्शन न करने के लिए मना लिया. सरिता विहार के अन्य इलाकों में भी 144 लगी रही और यहां पुलिसकर्मियों की तैनाती रही जगह-जगह पुलिस चेतावनी की पोस्टर लगे थे. जिसमें लिखा था कि यहां 144 लगी हुई है आप एक साथ एकत्रित या प्रदर्शन ना करें.