दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दंगे की झूठी अफवाह के बाद दिल्ली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, लोगों से की शांति की अपील - अफवाह

साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फैली दंगों की अफवाहों के बाद अब पुलिस लगातार शांति व्यवस्था बनाने में लगी हुई है. इस कड़ी में पुलिस ने लाउडस्पीकर से अलाउंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

Delhi police flag march after false rumors of riots in south east delhi
दिल्ली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Mar 3, 2020, 2:17 AM IST

नई दिल्ली: रविवार शाम साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में फैली दंगों की अफवाहों के बाद अब पुलिस लगातार शांति व्यवस्था बनाने में लगी हुई है. जिले में पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है. लाउडस्पीकर से अलाउंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है.

झूठी अफवाह के बाद दिल्ली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

साउथ ईस्ट दिल्ली के खड्डा कॉलोनी, मदनपुर खादर, पुल प्रह्लादपुर जैसे इलाकों में रविवार शाम दंगे की अफवाह फैलाई गई थी. हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने अफवाहों को झूठा बताते हुए लोगों से शांति बनाए की अपील की थी.

दंगे की झूठी अफवाह

सोमवार को पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए मामले भी दर्ज किए. बता दें कि रविवार शाम दिल्ली के कई इलाकों में दंगे की झूठी अफवाह फैली थी. इस कड़ी में साउथ ईस्ट दिल्ली के कालिंदी कुंज, पुल प्रह्लादपुर, बदरपुर और जैतपुर सहित कई क्षेत्रों में दंगे की अफवाह फैलाई गई थी जिसके बाद आज लगातार पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details