नई दिल्ली:सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल थाने की पुलिस टीम ने एक नाबालिग सहित 2 ऐसे लूटेरों को पकड़ा (Delhi Police caught two including minor) है, जिन्होंने बड़े शादी-समारोहों में कैश और कीमती सामानों की चोरी को अंजाम देने के लिए वेटर की नौकरी पाने की योजना बनाई. इसके लिए उन्हें खुद को स्मार्ट और गुड लुकिंग दिखाने के लिए पैसे चाहिए थे, जिसके बाद उन्होंने लूट की योजना बनाई और एक राहगीर से 5 हजार कैश लूट कर मौके से फरार हो गए. लेकिन इससे पहले कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो कर किसी और वारदात को अंजाम दे पाते, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. (carried out robbery to make themselves smart)
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहदुल के रूप में हुई है. ये और उसका नाबालिग साथी दोनों बिहार के रहने वाले हैं. दोनों हाल ही में दिल्ली आए थे. ये दिल्ली के दरियागंज इलाके में रहते हैं. इनके पास से लूट के 1700 रुपये और कुछ नोट मनोरंजन बैंक के बरामद हुए हैं, जिनका इस्तेमाल ये भोले-भाले लोगों से ठगी करने में करते थे.
ये भी पढ़ें:दिल्ली में आप नेता की गुंडागर्दी, सड़क पर व्यक्ति को पीटा
पुलिस ने बताया कि 29 नवंबर को चांदनी महल थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में शिकायतकर्ता अब्दुल गफ्फार ने बताया कि वो अपनी साइकिल से कहीं जा रहे थे. इस दौरान जब वो पटौदी हाउस के सर्वोदय कन्या विद्यालय के पास पहुंचे तभी दो लड़के उनके पास आये और उनसे 5 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की शिकायत दर्ज कर एसीपी गुरसेवक सिंह की देखरेख में एसएचओ राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में एएसआई रविकांत, हेड कॉन्स्टेबल ऋषि और अन्य की टीम का गठन कर मामले की जांच और आरोपियों की पकड़ने के लिए लगाया गया था.