नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराध के प्रति दिल्ली पुलिस सजग नजर आ रही है और लगातार विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के तहत दिल्ली पुलिस के द्वारा अपराध के प्रति जागरूकता और बचाव की सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क वाहन तैयार कराया गया है, जो दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक रहा है.
यह भी पढ़ेंः-किसान नेता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर चलाया हल, कल रेल रोको आंदोलन
इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस का वाहन बुधवार शाम को सरिता विहार थाना क्षेत्र के जसोला लिविंग स्टाइल मॉल पहुंचा. कार्यक्रम के दौरान जिले के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा एडिशनल डीसीपी और एडिशनल डीसीपी -2 ढाल सिंह भी मौजूद रहे. इन अधिकारियों के द्वारा बुजुर्ग लोगों को गुलाब का फूल भेंट किया गया.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना काल में हुई सबसे ज्यादा नॉर्मल डिलीवरी, एक्सपर्ट से जानिए वजह
इस दौरान दिल्ली पुलिस के द्वारा जारी एप्स के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई. इस दौरान लोगों को विस्तार से अपराध के प्रति जागरूक किया गया. इनमें साइबर क्राइम के बारे में बताया गया. इसके अलावा महिला सुरक्षा सहित अन्य जानकारियां भी दी गईं.