दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पत्नियों के आपसी झगड़े से परेशान होकर किया था दोनों का कत्ल, अरेस्ट - two wife murderd

दोनों मृतक पत्नियों की पहचान 34 वर्षीय इस्मत प्रवीन और 45 वर्षीय जबीना के तौर पर हुई है. जमशेद अपने दोनों पत्नियों के साथ जैतपुर थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में रह रहा था.

दो पत्नियों का कातिल पति गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2019, 11:07 AM IST

नई दिल्ली: 26 जून को राजधानी के जैतपुर थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर की मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. आरोपी पति जमशेद आलम को पुलिस ने बाड़ा हिंदूराव इलाके से गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नियों के झगड़े से परेशान था पति

बेटे के साथ हुआ फरार
बता दें कि आरोपी पति जमशेद ने दो शादियां कर रखी थी और उसकी दो पत्नियां थी. शुरुआती जांच में जमशेद आलम ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी पत्नियों के बीच हो रहे रोज-रोज के झगड़े से परेशान था. इसलिए उसने अपनी दोनों पत्नियों की गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

दो पत्नियों का कातिल पति गिरफ्तार


दोनों मृतक पत्नियों की पहचान 34 वर्षीय इस्मत प्रवीन और 45 वर्षीय जबीना के तौर पर हुई है. जमशेद अपनी दोनों पत्नियों के साथ जैतपुर थाना क्षेत्र के एक किराए के मकान में रह रहा था. वह 26 जून को अपनी दोनों पत्नियों की हत्या करके अपने 12 साल के बेटे के साथ फरार हो गया था.

जांच में पकड़ा गया पति
घटना के 1 दिन बाद 27 जून को पुलिस को पूरे मामले की सूचना मिली थी. दरअसल आरोपी जमशेद आलम 26 जून को दोनों पत्नियों की हत्या कर शव को कमरे में बंद करके फरार हो गया था. जब अगले दिन लोगों को बदबू आई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.


मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो पाया कि 2 महिलाओं की डेड बॉडी फर्श पर पड़ी हुई है और उनके हाथ-पैर बंधे हुए हैं. जैतपुर थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो शक की सुई आरोपी पति पर गई.

2 जुलाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच टीम जमशेद के मूल घर अररिया पहुंची. अररिया बिहार में है. वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर पुलिस ने कई जगह छापे मारे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई. जमशेद इस दौरान बड़े ही शातिराना तरीके से फरार चल रहा था. उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद करके रखा था, ताकि पुलिस सर्विलांस की मदद से नहीं पहुंच सके. बहरहाल पुलिस 2 जुलाई को जमशेद को गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details