नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के साथ आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के डीडीए फ्लैट्स मदनगीर का रहने वाला है. आरोपी पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि मदनगीर अंबेडकर क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध हथियार व गोला बारूद लेकर आने वाला है. तुरंत सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी मनी हिमांशु ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ किशन कुमार के देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें हेड कांस्टेबल अरविंद, कांस्टेबल फूलचंद और कानाराम को शामिल किया गया.
दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक बदमाश को किया गिरफ्तार, एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद
दिल्ली पुलिस ने गुप्त सुचना पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने गली नंबर 26 डीडीए फ्लैट मेन बीआरटी रोड मदनगीर के पास एक जाल बिछाया. सुबह करीब 11 बजे खानपुर टी प्वाइंट की तरफ से एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में दिखा. मुखबिर की निशानदेही पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ पर उसकी पहचान विकास उर्फ चॉकलेटी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना अंबेडकर नगर में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप