नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को दिल्ली और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 112 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की है. साथ ही पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने करीब साढ़े चार करोड़ कीमत के 2,240 मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल के रास्ते एक कोरियर कंपनी के जरिए बांग्लादेश भेज चुके हैं.
डीसीपी साउथ ईस्ट ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 19 सितंबर को जैतपुर इलाके में एक सूचना पर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ा गया, जिनकी पहचान अखिल अहमद और नवाब शरीफ के रूप में हुई और इनके पास से 112 मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों पिछले साल से अब तक दिल्ली से पश्चिम बंगाल के कोलकाता के लिए 160 पार्सल भेजे हैं. इन पार्सलो में चोरी के मोबाइल भेजे जाते थे. पुलिस का दावा है कि इन आरोपियों ने अब तक 2,240 मोबाइल फोन भेजी है, जिसकी कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपए बताई गई है.