नई दिल्ली:दिल्ली के एमबी रोड, लालकुआं स्थित तुगलकाबाद इलाके में बने झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया गया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने झुग्गी वासियों को नोटिस दिया है. सबके घरों पर नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें कहा गया है कि 15 दिनों में जगह खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई कर उनके झुग्गियों को हटाया जाएगा. मेट्रो के चौथे फेज के अंतर्गत तुगलकाबाद से एरो सिटी के बीच निर्माण कार्य चल रहा है. इसी की वजह से मेक ए नोटिस डीएमआरसी द्वारा दिया गया है. जिसके बाद वह अपनी झुग्गियों के बदले घर की मांग कर रहें हैं.
बस्ती में रहते हैं 100 परिवार: लाल कुआं स्थित लोहार बस्ती के प्रधान संजय ने बताया कि यहां पर करीब 100 परिवार रहते हैं. इलाके का कई बार सर्वे किया गया है और इन लोगों को उनके झुग्गियों के बदले मकान देने का वादा किया गया था. अब बिना मकान दिए यहां के रहने वाले लोगों को अपने झुग्गियों को हटाने का नोटिस दिया गया है, जिसके लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. यह अवधी 10 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. यहां पर करीब 100 परिवारों की झुग्गियां है जिसमें 500-600 के करीब लोग रहते हैं.