लॉकडाउन के बीच मथुरा रोड पर पेड़ से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - delhi police
राजधानी में लॉकडाउन के बीच आपराधिक वारदातें बढ़ती हुई नजर आ रही है. इसी बीच साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र के मोहन कोऑपरेटिव इलाके में एक पेड़ से लटका शव पुलिस को मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नई दिल्ली:कोरोना वायरस के संक्रमण के चक्र को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान झपटमारी, चोरी, मारपीट व सड़क हादसों में कमी देखी गई हो, मगर हत्या की घटनाएं अभी भी सामने आ रही हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र के मोहन कोऑपरेटिव इलाके में एक पेड़ से लटका शव पुलिस को मिला है. हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि पुलिस को शनिवार को पेड़ से लटके व्यक्ति की सूचना मिली थी, जिसके बाद सरिता विहार एसएचओ स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि मोहन एस्टेट मेट्रो स्टेशन मथुरा रोड के पास लगभग 30 वर्षीय व्यक्ति पेड़ से गमछे के सहारे लटका हुआ मिला. उसके बाद क्राइम टीम को बुलाया गया. वहां कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.