नई दिल्लीः नवरात्रों की शुरुआत हो गई है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना हो रही है. माता मंदिरों में श्रद्धालुओं में खूब उत्साह देखा जा रहा है. मंदिरों को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जहां भक्त पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध माता मंदिरों में से एक कालकाजी मंदिर में भी नवरात्रि के उपलक्ष्य में विशेष तैयारी की गई है. यहां पर भक्त नवरात्रि के पहले दिन बड़े उत्साह से पहुंच रहे हैं और मां कालका के दर्शन कर रहे हैं.
बता दें कालकाजी मंदिर में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. यहां मंदिर में प्रवेश के लिए आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश बनाए गए हैं. एक मोदी मिल की तरफ से, दूसरा लोटस टेंपल की तरफ से और तीसरा राम प्याऊ नेहरू प्लेस की तरफ से. इस दौरान भक्त पंक्तियों में लगकर मां कालका के दर्शन कर रहे हैं. माता कालका का खूबसूरत फूलों से शृंगार किया गया. भक्तों का उत्साह कालकाजी मंदिर में देखते ही बन रहा है. नवरात्र के पहले दिन भक्त सुबह तीन चार बजे से ही मंदिर पहुंचने लगे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं.
कालकाजी मंदिर में नवरात्रि को लेकर व्यापक तैयारियां की गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पूरे मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखा जा रहा है. अनाउंसमेंट सिस्टम लगातार चल रहा है और भक्तों को उसमें जरूरी सूचनाएं दी जा रही है.