नई दिल्ली:गाड़ी में बिठा कर लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग के एक बदमाश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी सुरेंद्र उर्फ सागर सनलाइट कॉलोनी में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा था. अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था.
उसके पास से पुलिस ने एक कार, एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उसकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा क्राइम ब्रांच ने किया है.
8 जून का मामला
डीसीपी जी. रामगोपाल नायक के अनुसार 8 जून 2019 को सनलाइट कॉलोनी थाने में लूट का एक मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वो अपने दोस्त के साथ महारानी बाग बस स्टॉप पर खड़ा था. उसी दौरान कार लेकर एक शख्स वहां पहुंचा. जिसमें 3 यात्री पहले से बैठे हुए थे. उन्होंने सस्ते में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचाने का झांसा देकर उन्हें गाड़ी में बिठा लिया. इसके बाद वो लोधी रोड की तरफ चल पड़े.