नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल दिल्ली एम्स में अनुबंध पर कार्यरत डॉक्टरों का नाम आखिरकार कोरोना के टीकाकरण के लिए रजिस्टर कर लिया गया है. इसलिए अब यह डॉक्टर भी करोना का टीका लगवा सकेंगे.
एम्स में अनुबंधित डॉक्टरों को भी लगाया जाएगा कोरोना का टीका
एम्स में अब अनुबंधित डॉक्टरों को भी टीका लगाया जाएगा. टीके की पहली डोज देने का काम पूरा करने का लक्ष्य 25 फरवरी तक है. 1 दिन पहले तक अनुबंध पर नियुक्त डॉक्टरों का नाम पंजीकृत नहीं किए जाने से उनके टीकाकरण को लेकर के संशय की स्थिति बनी हुई थी.
अनुबंध पर नियुक्त हैं फैकल्टी स्तर के 50 डॉक्टर
कोरोना के टीकाकरण अभियान के तहत स्थाई स्वास्थ्य और अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों के अलावा अस्थाई कर्मचारियों को भी टीका लगाने का प्रावधान है. सभी जगह अस्थाई कर्मचारियों को टीका लग ही रहा है. इसमें फैकल्टी स्तर के करीब 50 डॉक्टर अनुबंध पर नियुक्त है. इन डॉक्टरों का नाम कोविन एप्प पर पंजीकृत नहीं किया गया था. इस वजह से यह डॉक्टर करोना का टीका नहीं लगवा पा रहे थे.
ये भी पढ़ें:-वैक्सीन वाले दिन कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी, माने जाएंगे ऑन ड्यूटी
बता दें कि 25 फरवरी तक टीके की पहली डोज देने का काम पूरा करने का लक्ष्य है. 1 दिन पहले तक अनुबंध पर नियुक्त डॉक्टरों का नाम पंजीकृत नहीं किए जाने से उनके टीकाकरण को लेकर के संशय की स्थिति बनी हुई थी. वह पिछले कई दिनों से टीकाकरण के लिए पंजीकृत करने की गुहार लगा रहे थे. अब एम्स में अनुबंधित डॉक्टरों को भी टीका लगाया जाएगा