नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी और कांग्रेस नेता प्रमोद यादव ने केंद्र व राज्य सरकार से मांग की है कि स्कूल कॉलेजों में होने वाले ऑनलाइन परीक्षा को ना लिया जाए. साथ ही उन्होंने मांग की है कि केंद्र व राज्य सरकार स्कूल व कॉलेजों में 6 महीने की फीस को माफ करे. जिससे इस करोना काल में अभिभावकों को राहत मिल सके. क्योंकि इस समय कोरोना महामारी के चलते कई लोगों की नौकरी चली गई है. कई लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए सरकार को चाहिए कि अभिभावकों को राहत देते हुए सरकारी व निजी स्कूलों में 6 महीने की फीस माफ करने का आदेश जारी हो.
केंद्र व राज्य सरकार ऑनलाइन परीक्षा ना कराए और 6 महीने की फीस माफ करे- प्रमोद यादव लोगों को हो रही है परेशानी
कांग्रेस नेता प्रमोद यादव ने बताया कि इस समय पूरे देश में कोरोना अपने चरम पर है. इसके चलते कई लोगों की नौकरी चली गई है. साथी कई लोगों का रोजगार बंद पड़ा हुआ है. इससे उन पर आर्थिक संकट आ गया है. इसलिए सरकार को चाहिए कि अभिभावकों को राहत देते हुए स्कूल फीस माफ करे. इससे अभिभावकों को स्कूल फीस के नाम पर खर्च हो रही मोटी रकम से राहत मिल सके.
स्कूल कॉलेजों में ना लिया जाए ऑनलाइन परीक्षा
कांग्रेस नेता प्रमोद यादव ने बताया कि स्कूल कॉलेजों में इस समय ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने का कोई औचित्य नहीं बनता. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार को चाहिए कि वह छात्रों से ऑनलाइन परीक्षा ना लेकर, उन्हें पिछले साल दिए गए परीक्षा में आए मार्क्स के आधार पर छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दे. इससे छात्र कोरोना जैसी महामारी से बच सकेंगे.