नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 'जहां झुग्गी वहीं मकान कार्यक्रम' के तहत झुग्गी वालों को सर्वेक्षण सर्टिफिकेट बांटे. जिसकी शुरुआत दिल्ली के अंबेडकर नगर से की गई. ये पूरा कार्यक्रम क्या है, किन लोगों को सर्टिफिकेट बांटा जा रहा है और कब तक उनकों घर बना कर दिया जाएगा. इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत ने अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त से बातचीत की.
'65,000 झुगियों का सर्वे करवाया'
आम आदमी पार्टी के अंबेडकर नगर से विधायक अजय दत्त ने बताया कि ये एक बड़ा काम है. बड़े पैमाने पर दिल्ली के झुग्गियों का सर्वे कराया गया है. अब तक 65,000 झुग्गियों का सर्वे करवा लिया गया है. जिन झुग्गियों का सर्वे कर लिया गया है. उनको सर्वेक्षण सर्टिफिकेट दिया जा रहा है. जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने अंबेडकर नगर से की है. दिल्ली भर में जिन झुग्गियों के सर्वे का काम झुग्गियों का सर्वे नहीं हुआ है उनके भी सर्वे का काम जारी रहेगा.