नई दिल्लीःदिल्ली के ओखला लैंडफिल साइट का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दौरा किया. इस दौरान उनके साथ दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत मौजूद रहे. इस दौरान उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहे. ओखला लैंडफिल साइट का दौरा करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यहां पर हमने इसका जायजा लिया है. यहां पर कूड़े का निष्पादन किया जा रहा है और इसकी क्षमता को और बढ़ाया जाएगा.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज ओखला कूड़े के पहाड़ का दौरा किया. इसे मई 2024 तक साफ करने का टार्गेट है, लेकिन हम कोशिश करेंगे, इसे इस साल दिसंबर तक साफ कर दें. एक अप्रैल को फिर हम इस का दौरा करेंगे. इसके अलावा दिल्ली के अन्य कूड़े के पहाड़ को भी दिल्ली में खत्म करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है और उन सबको भी अगले साल तक खत्म किया जाएगा.
दरअसल, बीते नगर निगम चुनाव (एमसीडी) में आम आदमी पार्टी के द्वारा दिल्ली के कूड़े के पहाड़ के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया था और यह वादा किया गया था कि जब हम सत्ता में आएंगे तो इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे. अब दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है और आप की मेयर भी बन चुकी है, इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओखला लैंडफिल साइट का दौरा किया है.