नई दिल्ली: दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाना इलाके के सुंदर नर्सरी डीपीएस स्कूल के पास बनी झुग्गियों और मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. यहां करीब 15 सौ झुग्गियों और मकानों को तोड़ा गया है, जिससे इसमें रहने वाले करीब पांच हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. ये लोग बेघर हो गए हैं. बता दें भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भूमि एवं विकास कार्यालय के द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: हजरत निजामुद्दीन इलाके में लगातार दूसरे दिन चला बुलडोजर, भारी फोर्स तैनात
विभाग का दावा है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके झुग्गी और मकान बसाए गए थे. भारी पुलिस बलों के तैनाती में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. कार्रवाई के बाद यहां रहने वाले सैकड़ो परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. यहां रहने वाली सुनीता देवी ने बताया कि मकान टूटने के बाद हम लोग बच्चों के साथ सड़क पर हैं. अब क्या करें, बच्चों को ठंड में कहां ले जाएं ?