नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव के 6 चरण खत्म हो चुके हैं और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा. इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति अब पूरी तरह से गरमा गई है. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जबरदस्त घमासान चल रहा है.
दरअसल टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ' ब्रायन ने बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर हमला बोलते हुए उन्हें गुंडा बताया है. साथ ही उनका इस हिंसक झड़प में हाथ बताया है. दरअसल बुधवार को डेरेक ओ ब्रायन ने बीजेपी पर मंगलवार को विद्यासागर कॉलेज के सामने हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था.