नई दिल्ली: कालकाजी इलाके में स्थित अंबेडकर पार्क में छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने हैं. आम आदमी पार्टी यहां घाट बनाने का समर्थन कर रही है, वहीं बीजेपी के स्थानीय विधायक निगम पार्षद इसका विरोध कर रहे हैं.
छठ घाट बनाने को लेकर अंबेडकर पार्क में हो रही है राजनीति इस मुद्दे पर हमने स्थानीय बीजेपी निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और स्थानीय आरडब्ल्यूए और बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत की. स्थानीय निगम पार्षद सुभाष भड़ाना ने बताया कि हमारी आस्था छठी मैया में हैं. हमने छठ पूजा के लिए सारी व्यवस्था अंबेडकर पार्क के पास ही जन्माष्टमी पार्क में की है और वहां 11, 12 सालों से लगातार छठ पूजा का आयोजन हो रहा है.
'100 कदम की दूरी पर है सारा इंतजाम'
उन्होंने कहा कि इस अंबेडकर पार्क को लेकर पिछले साल फैसला लिया गया है कि यहां किसी भी प्रकार का कार्यक्रम चाहे संस्कृति से जुड़ा हुआ ही क्यों न हो. इस पार्क को अच्छा बनाया गया है इसमें झूले लगाए गए हैं लेकिन विधायक अपनी राजनीति के चलते इस पार्क को खराब करना चाहते हैं. हम छठ पूजा के विरोध में नहीं हैं, यहां से 100 कदम की दूरी पर ही जन्माष्टमी पार्क में सारी व्यवस्था की गई है लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक राजनीति कर रहे हैं.
छठ घाट बनाने का किया ऐलान
फिलहाल पार्क पर कोई कार्य नहीं चल रहा है और पुलिस ने पार्क को खाली करा दिया है. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने यहां पर संजय सिंह के नेतृत्व में छठ घाट बनाने का ऐलान किया है.