नई दिल्ली:राजधानी में दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि स्कूलों को अच्छा साफ-सुथरा बनाया गया है. लेकिन दिल्ली के बदरपुर इलाके के मोलरबंद स्कूल कोई और ही छवि पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. यहां के स्कूल की बदहाल स्थिति (bad condition of government schools in badarpur) के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल के अंदर कई तरह की समस्याएं हैं जिनपर सरकार द्वारा बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
यहां बदरपुर इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के सर्वोदय विद्यालय बदहाल स्थिति में हैं. स्कूल की चारदिवारी टीन शेड से बनाई गई है और वह भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इससे स्कूल में कोई भी प्रवेश कर सकता है. वहीं स्कूल में कूड़े की सफाई न होना भी समस्या है. इस बारे में स्थानीय समाजसेवी सरजीत चौकन ने बताया कि स्कूल बदहाल स्थिति में है और स्कूल में कई अन्य समस्याएं भी हैं, जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.