दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनलॉक-1: ज्यादा सवारी संग ऑटो वाले वसूल रहे मनमाना किराया

राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होने के साथ ही ऑटो, ग्रामीण सेवा व आरटीवी बस चालकों की मनमानी भी शुरू हो गई है. वे लोगों से मनमाना किराया वसूल रहे है. साथ ही विरोध करने पर मारपीट करने लग जाते है.

auto, gramin seva charging extra fair in delhi during unlock-1
मनमाना किराया ले रहे ऑटो चालक

By

Published : Jun 4, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अनलॉक-वन में कुछ छूट मिलते ही बदरपुर, मीठापुर, जैतपुर समेत कई जगहों से परिचालित ऑटो, ग्रामीण सेवा व आरटीवी बस चालकों की मनमानी बढ़ गई है. वह निर्धारित सवारी से अधिक सवारियों को बैठा रहे हैं.

अनलॉक-1 के साथ ही मनमाना किराया ले रहे ऑटो चालक

इतना ही नहीं उनसे मनमाना किराया भी वसूल रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसका जो विरोध करते हैं उनके साथ ये चालक मारपीट तक करने पर उतारू हो जा रहे हैं. इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है. उन्हें मजबूरी में अधिक किराया चुकाकर अपने गंतव्य तक सफर तय करना पड़ रहा हैं.


जैतपुर निवासी लोकेश, लक्ष्मण, सुनील आदि ने बताया कि लाॅकडाउन से पहले ऑटो में जैतपुर से बदरपुर का निर्धारित किराया 10 रूपए प्रति व्यक्ति था. लेकिन अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद ऑटो, बस आदि की परिचालन शुरू होते ही इनकी मनमानी बढ़ गई है. अब ये चालक सवारियों से जैतपुर से बदरपुर तक का 20 रूपए किराया वसूल रहे हैं. विरोध करने पर मारपीट पर उतर आते हैं.



वहीं बदरपुर बॉर्डर से नेहरू प्लेस के लिए आरटीवी बस और ग्रामीण सेवा चलती है. लोकेश समेत स्थानीय सवारियों का आरेाप हैं कि बदरपुर से नेहरू प्लेस तक के सफर करने में भी उन्हें मनमाना किराया चुकाना पड़ रहा है. आरटीवी व ग्रामीण सेवा चालक उनसे निर्धारित किराया 10 रूपए के बजाय 20 से 30 रूपए ले रहे हैं.


यात्रियों का आरोप हैं कि परिचालित हो रही ऑटो, ग्रामीण सेवा व आरटीवी में मनमाना किराया वसूले जाने के साथ औसत से अधिक सवारी बिठाए जा रहे हैं. इससे सवारियों में अक्सर कोरोना का डर व्याप्त रहता है. स्थानीय लोगों के अनुसार दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए ऑटो, ग्रामीण सेवा व आरटीवी संचालाकों को निर्धारित सीट से अधिक सवारी नहीं बिठाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details