दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, साढ़े तीन लाख का स्मैक बरामद

एंटी नारकोटिक्स की टीम ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी तलाशी में 270 ग्राम स्मैक बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर ओखला औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर इसे गिरफ्तार किया है. इसपर पहले से एक मामला दर्ज पाया गया है.

a
a

By

Published : Nov 10, 2022, 5:09 PM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड (Anti Narcotics Squad) की टीम ने ड्रग तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 270 ग्राम स्मैक जप्त किया है, जिसकी मार्केट में कीमत साढ़े तीन लाख बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संजय के रूप में हुई है. यह दिल्ली के ओखला का रहने वाला है. इसपर पहले से एक मामला दर्ज पाया गया है.

गुरुवार को डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडे ने बताया कि जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एंटी नारकोटिक्स स्क्वायड की पुलिस टीम इंस्पेक्टर राजेंद्र डागर के नेतृत्व में लगी हुई थी. पुलिस टीम को 8 नवंबर को एक व्यक्ति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जो नशे का सामान बेचने वाला था. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और ओखला औद्योगिक क्षेत्र (Okhla Industrial Area) इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 270 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उसकी पहचान संजय के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके पास अपने आजीविका के लिए कोई काम नहीं था, जिसके बाद वह अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नशे के कारोबार में शामिल हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मोबाइल रैकेट के 4 सदस्य गिरफ्तार, 68 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद

बता दें, गुरवार को ही दिल्ली के स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम नेरोहिणी सेक्टर 1 से 70 कार्टून यानी 3500 क्वार्टर अवैध शराब बरामदकिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस स्टाफ की टीम तस्कर से आगे की पूछताछ में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details