दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगा कई किलोमीटर का लंबा जाम, जाम में फंसी एंबुलेंस

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार को कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इसमें एंबुलेंस समेत कई गाड़िया फंस गईं. मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया.

Etv Bharatd
Etv Bharatd

By

Published : Feb 6, 2023, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सोमवार की शाम को कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया, जिसके चलते एंबुलेंस समेत हजारों वाहन फंस गए. जाम किस कारण से लगा इसका पता नहीं चल पाया है. जाम की जानकारी मिलते ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम को खुलवाने में जुट गए और घंटो की मशक्कत के बाद जाम खुल पाया.

एक्सप्रेसवे पर नोएडा की तरफ आने वाले रास्ते पर यह जाम लगा हुआ है. जाम में फंसी एंबुलेंस और ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर कार और रोडवेज की बस के साथ कार भी शामिल है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगे इस लंबे जाम में वाहन रेंगते हुए नजर आए. वहीं जाम में फंसे ट्रैफिक को निकलवाने के लिए नोएडा यातायात पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, लेकिन वाहनों का दबाव अधिक होने के कारण वाहनों की कतार कम नहीं हो रही है.

जाम लगने के बाद वाहन सड़कों पर रेंगते नजर आए. वहीं जाम में एंबुलेंस सहित पुलिस की गाड़ियां भी फंस गई. हालांकि सूचना के बाद जिले की ट्रैफिक पुलिस वहां पहुंची और ट्रैफिक जाम को खुलवाने में जुट गई. पुलिस के वहां पहुंचने के बाद भी घंटों तक जाम लगा रहा और वाहन रेंगते हुए चलते रहे.

इसे भी पढ़ें:DTC बस के मार्शल ने जेबकतरों से यात्री के पांच हजार रुपये बचाकर उसे लौटाए, CM केजरीवाल ने की सराहना

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगे जाम से लोगों को राहत मिली. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने सबसे पहले ट्रैफिक जाम में फंसी एंबुलेंस को निकाला. शाम के समय वाहनों का एक्सप्रेस वे पर ज्यादा दबाव हो गया, जिसके चलते यह ट्रैफिक जाम लग गया और जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई.

इसे भी पढ़ें:नोएडा में 'रोडरेज' की घटना में व्यक्ति को मारी गोली, घायल अवस्था में गाड़ी चला कर गाजियाबाद पहुंचा पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details