नई दिल्लीः कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी निभा रही है. इस बीच अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश मोगा ने क्षेत्र में बने कंटेनमेंट इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ थाने के एडिशनल एसएचओ सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.
अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण
अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश मोगा ने क्षेत्र में बने कंटेनमेंट इलाकों का निरीक्षण किया और ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
एसएचओ मुकेश मोगा ने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें कि अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में बनाए गए कंटेनमेंट जॉन में लगातार चौकसी बरती जा रही है रही है. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ सिविल डिफेंस और अर्द्ध सैनिक बलों के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं.
वहीं एसएचओ मुकेश मोगा के द्वारा भी लगातार मुआयना किया जा रहा है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जहां कोरोना के मामले अधिक मिल रहे हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है और उन इलाकों को सील किया जा रहा है.