नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के पुलिसकर्मी ने चोरी के मामले में दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल, 19 अगस्त को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक ने बिना नंबर प्लेट की एक स्कूटी को पकड़ा और पूछताछ के बाद आरोपी की पहचान अमित के रूप में की गई, जो कि दक्षिणपुरी दिल्ली का रहने वाला है और तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. आरोपी ने खुलासा किया कि उसने मोबाइल फोन को चोरी किया था.