नई दिल्ली:देशभर में नवरात्रि का त्योहार 22 मार्च से शुरू होने जा रही है. ऐसे मेंमाता के दर्शन को लेकर मंदिरों में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी तमाम तैयारियां वसंतीय नवरात्र को लेकर की गई है. जानकारी के अनुसार, मंदिर में भक्तों के दर्शन के लिए तीन मुख्य गेट बनाए जा रहे हैं. जबकि मंदिर में वीआईपी श्रद्धालुओं की एंट्री गेट नंबर 4 महंत परिसर के तरफ से कराई जाएगी.
अदालत के आदेश पर दिल्ली के कालकाजी मंदिर की जिम्मेवारी अदालत द्वारा नियुक्त प्रशासक रिटायर्ड जस्टिस (पूर्व न्यायाधीश ) जेआर मिधा को दी गई है. कालकाजी मंदिर के प्रशासक के सेक्रेटरी राकेश चोपड़ा ने बताया कि प्रशासक के दिशा-निर्देश पर नवरात्रों को लेकर तमाम तैयारियां की गई है. यहां पर सिविल डिफेंस, दिल्ली पुलिस, अर्ध सैनिक बलों के तैनाती के साथ ही प्रकाशक ऑफिस द्वारा नियुक्त निजी गार्ड को भी तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रशासक का निर्देश है कि किसी भी भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और इसको लेकर तमाम तैयारी की गई है.