महामंडलेश्वर पवनानंद गिरि महाराज नई दिल्ली:पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब देश में आम चुनाव 2024 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. बीजेपी समर्पित लोग जहां 2024 में भाजपा की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं. वहीं, विपक्षी दल आम चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने में जुटे हैं.
इसी कड़ी में संत समाज भी बढ़-चढ़कर भाजपा के समर्थन में नजर आ रहा है. श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर पवनानंद गिरि महाराज (अयोध्या धाम) के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के आगामी आम चुनाव में जीत के लिए एक करोड़ 51 लाख अखंड चंडी महजाप का आयोजन किया है. यह आयोजन आगामी 14 से 25 फरवरी तक ऐतिहासिक अयोध्या के सरयू तट पर किया जाएगा.
अयोध्या के सरयू तट पर होने वाले यज्ञ के प्रचार-प्रसार को लेकर महामंडलेश्वर पवनानंद गिरि महाराज दिल्ली प्रवास पर पहुंचे हैं. उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के मदनगिरी इलाके में लोगों से इस यज्ञ में शामिल होने का आह्वान किया. साथ ही उन्होंने बताया कि इस यज्ञ में हजार की संख्या में विद्वान पंडित शामिल होंगे. इसके अलावे लाखों की संख्या में आम लोग भी इसमें शामिल होने जा रहे हैं.
महामंडलेश्वर पवनानंद गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश कई कृतिमान स्थापित किए हैं. साथ ही सनातन धर्म को लेकर भी कई कार्य किए गए हैं. आजादी के बाद से कई वर्षों तक सनातन को दबाने का प्रयास देश में चल रहा था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में है तब से सनातन के बढ़ावा को लेकर कई कदम उठाए गए हैं. महामंडलेश्वर ने कहा कि मेरा सपना है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने. यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हो सकता है.
बता दें कि इस यज्ञ में एक करोड़ 51 लाख सप्तशती हवनात्मक पाठ यज्ञ एवं उतना ही चंडी महाजाप का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 14 फरवरी से 25 फरवरी तक संपन्न होगा. यह यज्ञ मोदी सरकार की तीसरी बार जीत और उनके दीर्घायु के लिए किया जा रहा है.