नई दिल्ली:दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने 2,500 रुपए वापस न लौटाने के विवाद में चाकू घोंपकर हत्या के मामले में आरोपी को बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया है. मृतक की पहचान तेहखंड गांव के अली हसन (26) और आरोपी की पहचान सरफराज आलम उर्फ राजू के रूप में हुई है.
दक्षिणी पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि, 15 जून को एक व्यक्ति को चाकू गोदने के बाद उसे ईएसआइसी अस्पताल में भर्ती करने की सूचना मिली थी. इसपर अस्पताल में पहुंची पुलिस को पीड़ित अचेत अवस्था में मिला. इसके बाद पीड़ित के भाई अब्दुल ने बताया कि उसके मित्र मुकेश ने अली हसन को घायल अवस्था में देखा था, जिसके बाद वह अपने भाई को अस्पताल ले आया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
जांच के दौरान, मामले के प्रत्यक्षदर्शी और अब्दुल के दोस्त मुकेश ने बताया कि 15 जून को शाम करीब चार बजे अली हसन उससे गोला कुआं के पास मिला था. अली हसन ने उसे बताया था कि उसने आरोपी को 2500 रुपए उधार दिए थे. इसके बाद उसने मुकेश को पैसे वापस लेने के लिए साथ चलने को कहा. जब दोनों सरफराज से मिले तो उनमें बहस हो गई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई. इसके बाद सरफराज ने अली हसन के बाएं कंधे के पास नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया.