नई दिल्ली: नवरात्रि के मौके पर कालकाजी मंदिर में तैयारियां की गई हैं. इस मौके पर भक्त सोमवार सुबह से ही माता के दर्शन के लिए आने लगे हैं. मंदिर में नवरात्र के पहले दिन माता का सुंदर श्रृंगार किया गया और सुबह की आरती (Aarti at Kalkaji Temple In Delhi) की गई. नवरात्रि (Shardiya Navratri 2022) के पहले दिन माता के माता शैलपुत्री स्वरूप की (first day of Shardiya Navratri) पूजा-अर्चना की जाती है.
कालकाजी मंदिर दिल्ली का प्रसिद्ध माता मंदिर है. यहां पर यूं तो सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन नवरात्रि में लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और माता के दर्शन करते हैं. इस बार और विशेष रूप से इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि बीते 2 वर्ष नवरात्रों में कोरोना वायरस की वजह से पाबंदियां लगी थी. वहीं नवरात्रि के पहले दिन सोमवार सुबह से ही कालकाजी मंदिर में माता रानी के दर्शन के लिए भक्त पहुंचने लगे हैं. भक्तों को प्रवेश के लिए राम प्याऊ के तरफ से आना हैं. नवरात्रि में कालकाजी मंदिर में विशेष रूप से माता की पूजा-अर्चना और आरती की जाती है. आज सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन माता का विशेष फूलों से सुंदर श्रृंगार किया गया है और उनकी आरती की गई.