नई दिल्ली: कैबिनेट मंत्री और बाबरपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल राय ने मंगलवार को जनता का धन्यवाद देने के लिए बाबरपुर विधानसभा में विशाल धन्यवाद यात्रा निकाली. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर की जनता ने और दिल्ली की जनता ने जिस तरह से अपना समर्थन देकर दिल्ली में एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनाई है, उसी का आभार जताने के लिए इस धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया है.
गोपाल राय ने निकाली धन्यवाद यात्रा 'देशभर में आज दिल्ली के कामों की चर्चा हो रही है'
दिल्ली की जनता ने जिस तरह से अपना आपार जनसमर्थन देकर आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार को बनाया है उसके लिए दिल्ली की जनता मुबारकबाद की हकदार है. आज दिल्ली के कामों की चर्चा देशभर में हर तरफ हो रही है. बाबरपुर विधानसभा की जनता का इस यात्रा के जरिये न केवल आभार जताना चाहता हूं, बल्कि उन्हें यह विश्वास भी दिलाना चाहता हूं कि बाबरपुर विधानसभा में जो भी जरूरी विकास कार्य होगा उसे समय से पूरा कराऊंगा और क्षेत्र को पूरी तरह से विकसित कराऊंगा.
'बाबरपुर को आदर्श विधानसभा बनाएंगे'
धन्यवाद यात्रा के दौरान कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के साथ मौजूद बाबरपुर विधानसभा के प्रभारी रहे डॉ. के.पी सिंह ने कहा कि गोपाल राय ने जिस तरह से पहले इलाके में विकास कार्य कराए उसी तरह इस बार भी अपनी विधानसभा में विकास कार्य कराकर बाबरपुर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाएंगे.
पूरी तरह से उत्साहित दिखाई दिए कार्यकर्ता
धन्यवाद यात्रा के दौरान जहां कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आगे-आगे अपनी खुली जिप्सी से चल रहे थे, वहीं उनके पीछे-पीछे सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बाइक और अपने-अपने वाहनों से यात्रा में शामिल हो रहे थे और पूरी तरह से उत्साहित कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों के साथ गोपाल राय और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नारे कगा रहे थे.
विधानसभा के इन क्षेत्रों से गुजरी धन्यवाद यात्रा
गोपाल राय की यह धन्यवाद यात्रा पीली मिट्टी से शुरू होकर जनता मजदूर कॉलोनी, बलबीर नगर एक्सटेंशन, बाबरपुर रोड, सौ फुटा, कबीर नगर, कर्दमपुरी, वेस्ट गोरख पार्क, चाणक्य मार्ग, नई कर्दमपुरी, विजय पार्क, मदर डेयरी, मोहनपुरी, शीशे वाली मस्जिद होते हुए नॉर्थ घोंडा पहुंचकर संपन्न हुई.