नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार आम आदमी पार्टी को झटके लगते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल जब से आम आदमी पार्टी ने बदरपुर से अपने मौजूदा विधायक का टिकट काटकर हाल ही में पार्टी में शामिल हुए राम सिंह नेता को टिकट दिया है तब से बदरपुर के कई नेता और कार्यकर्ता 'आप' से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में शामिल हो चुके हैं.
बदरपुर से AAP नेता हो रहें हैं BSP में शामिल इसी कड़ी में अब बदरपुर वार्ड से निगम पार्षद का चुनाव लड़े पवन राही अपने समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हो गए हैं. बदरपुर से मौजूदा विधायक बीएसपी से चुनाव लड़ रहे नारायण दत्त शर्मा की उपस्थिति में पवन राही ने बसपा में शामिल हुए.
समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हुए AAP नेता
आम आदमी पार्टी के नेता पवन राही जो 2017 में 'आप' के टिकट पर बदरपुर वार्ड से चुनाव लड़ चुके हैं. वे अपने समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान बीएसपी के टिकट पर बदरपुर से चुनाव लड़ रहे नारायण दत्त शर्मा ने कहा कि आज जो 2017 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और अच्छा वोट पाए थे.
वे अब अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हो गए हैं. वहीं इस दौरान पवन राही ने कहा कि जिस पार्टी को हमने अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचाया, अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया, उन्हीं कार्यकर्ताओं की पार्टी को कोई जरूरत नहीं हैं.
चुनाव से पहले लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का पार्टी का छोड़ना पार्टी के लिए कितना नुकसान पहुंचाता है ये चुनाव नतीजों के बाद पता चल पाएगा.