नई दिल्ली:राजधानी के नेब सराय में एक 7 वर्षीय बच्चे को सिगरेट से जलाने का मामला का मामला सामने आया है. बच्चा नेब सराय स्थित द कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र है. घटना की शिकायत किए जाने पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. ताज्जुब की बात यह है कि ऐसा करने वाली उसकी बुआ की बेटी यानी कि बहन ही है.
पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि, मासूम अपने ननिहाल में रहता है और करीब 3 महीने पहले सैनिक फार्म स्थित अपने पिता के घर गया था. वहां उसकी बुआ की बेटी ने उसके गाल को सिगरेट से जला दिया. इतना ही नहीं, युवती ने बच्चे से इस बात का जिक्र न करने को भी कहा. बीते 25 फरवरी को उसकी मामी उसे वापस ननिहाल ले आई. इसके बाद 27 फरवरी को बच्चे ने ट्यूशन पढ़ाने वाली मैडम को इस बारे में बता दिया. घटना के सामने आने के बाद पुलिस को इस बारे में शिकायत दी गई, जिसके बाद 1 मार्च को पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.