नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम विधानसभा की महिला विधायक के दफ्तर के बाहर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए. जानकारी के अनुसार झुग्गियों में सिलाई केंद्र बंद होने के बाद महिलाओं ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि उनके सिलाई केंद्र को दोबारा खोली जाए. महिला आत्मनिर्भर होने के लिए सिलाई का काम सीखती है.
दिल्ली में भीषण गर्मी है. ऐसे में दोपहर में आरके पुरम विधानसभा के दर्जनों महिलाएं आम आदमी पार्टी के महिला विधायक के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रही है. दरअसल, आरके पुरम विधानसभा में मोहम्मदपुर के आदर्श बस्ती में एक सिलाई केंद्र चलाया जा रहा था. कई महिलाओं की मदद के लिए यह सेंटर खोला गया था. अब इस सेंटर को लेकर राजनीति शुरू होने के पीछे अहम वजह यह है कि यह स्थानीय बीजेपी की युवा नेता रुकमणी सिंह द्वारा शुरू किया गया था. धीरे-धीरे सेंटर में सैकड़ों महिलाएं आने लगी थी. सेंटर में सिलाई सेटर खोलकर महिलाओं स्वरोजगार शुरू करने लगी.