नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के आर के पुरम पुलिस की तरफ से आज जेजे क्लस्टर कॉलोनी में स्थित एक पार्क में गर्ल्स फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. बता दें कि दिल्ली पुलिस की तरफ से हर थाने में सप्ताह शिविर मनाया जा रहा है. इसी को देखते हुए आर के पुरम थाने के एसएचओ राकेश कुमार शर्मा ने आज जेजे क्लस्टर कॉलोनी में फुटबॉल मैच का आयोजन कराया. जिसमें लड़कियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और मैच को खेले.
पुलिस कीसप्ताह शिविर आयोजन
दिल्ली पुलिस की तरफ से हर थाने के अंतर्गत क्षेत्र में शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें दिल्ली पुलिस के कर्मचारी सीनियर सिटीजन के साथ बैठक कर रहे हैं तो वहीं कहीं मैच का आयोजन भी करा रहे हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से हर प्रयास किए जा रहे हैं कि किसी तरीके से लोगों के बीच अपनी पहचान फ्रेंकली बनाई जाए और इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से सप्ताह शिविर का आयोजन किया जा रहा है.