दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पुलिस को देख शराब तस्कर पति फरार, पत्नी गिरफ्तार - delhi illicit liquor

दिल्ली के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम ने एक महिला को अवैध रूप से शराब बेचने के कारोबार में गिरफ्तार किया है. महिला अपने पति के साथ खुले प्लॉट में अवैध रूप से शराब बेचने का काम करती है. शराब की 10 पेटी पुलिस ने महिला से बरामद की है.

wife is arrested in case of selling illicit liquor and husband ran away in delhi
अवैध शराब के मामले में पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2020, 11:15 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका डिस्ट्रिक के मोहन गार्डन थाने की पुलिस टीम को मिली एक सूचना के आधार पर खुले प्लॉट में अवैध शराब बेच रही एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अवैध शराब का धंधा करते थे पति-पत्नी

अवैध रूप से शराब बेचने का कारोबार चलाती थी महिला
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार हुई महिला का नाम हिना है. महिला मोहन गार्डन स्थित पीपल चौक की रहने वाली है. यह अवैध रूप से शराब बेचने का करोबार चलाती थी.

पिकेट चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सूचना
पुलिस के मुताबिक गुरुद्वारा रोड के पास पिकेट चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल विक्रमादित्य और कॉन्स्टेबल अजीत को इंफॉर्मेशन मिली थी कि एक महिला अपने पति के साथ खुले प्लॉट में अवैध रूप से शराब बेच रही है.

बरामद की गई 10 पेटी शराब
पुलिस टीम ने छापेमारी कर महिला से अवैध शराब की 10 पेटी बरामद की हैं. जबकि महिला का पति वहां से फरार होने में कामयाब हो गया.

फरार पति की तलाश में जुटी पुलिस
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि महिला का पति विनय पहले से ही एक मामले में मोहन गार्डन थाने का आरोपी रह चुका है. पुलिस महिला के फरार हुए पति की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details