दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज से खोला गया सप्ताहिक बाजार, दुकानदारों में खुशी

दिल्ली सरकार के आदेश के बाद आज से मार्केट को पूरी तरह से खोल दिया गया है. मार्केट खुलने से ग्राहकों और दुकानदारों में खुशी है.

shopkeepers happy
आज से खोला गया सप्ताहिक बाजार

By

Published : Aug 10, 2021, 10:24 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना के चलते पिछले 4 महीनों से बंद मार्केट को आखिरकार आज से खोल दिया गया है. दिल्ली सरकार के आदेश के बाद आज से मार्केट पूरी तरह से खोल दिये गये हैं. वहीं साप्ताहिक मार्केट में कोरोना की गाइडलाइन भी रखी गई है. वहीं मार्केट खुलने से दुकानदारों और लोगों में खुशी है.

पुष्प विहार साप्ताहिक मार्केट का आज पहला दिन है. लेकिन मार्केट में बहुत कम ग्राहक नजर आये. साप्ताहिक मार्केट खुलने से जो मध्यमवर्गीय और गरीब लोग हैं उनकों खासा फायदा होता है. वहीं दुकानदार भी मार्केट खुलने से काफी खुश हैं क्योंकि पिछले 4 महिने से मार्केट बंद होने के चलते उन्हें अपना घर चलाना मुश्किल हो गया था.

आज से खोला गया सप्ताहिक बाजार.

ये भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर आपत्तिजनक नारेबाजी: अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ

दरअसल सप्ताहिक मार्केट खुलने से जो मध्यमवर्गीय और गरीब लोग हैं उनको खासा फायदा होता है. यहां पर सामान कम कीमत में मिलता है और अच्छा भी मिल जाता है. मार्केट में खरीदारी के लिए आए एक व्यक्ति ने बताया कि मार्केट काफी दिनों से बंद था ऐसे में हमें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि यह मार्केट मध्यमवर्गीय और गरीब तबके के लोगों के लिए होती है और यहां पर सस्ते दरों पर सामान मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: 93 करोड़ से ज्यादा के गबन के मामले में ट्रेडिंग कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

वहीं मार्केट के प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि हम दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त करते हैं जो हमारी सरकार ने सुनी और मार्केट को खोल दिया गया. इसके अलावा हम प्रॉपर तरीके से मार्केट में मास्क का वितरण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि बिना मास्क के किसी को भी सामान नहीं देना है. दुकानदारों को प्रॉपर तरीके से मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि मार्केट का काम लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ा है और हम लोग भुखमरी की कगार पर थे. लेकिन सरकार ने मार्केट को खोलने का आदेश दिया है ये एक सराहनीय कदम है और हम सरकार द्वारा सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details